घाटोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमरथून गांव मे पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन को लेकर घाटोल थाना पुलिस ने कार्रवाई की हे। सोमवार दोपहर 1:30 बजे मिली जानकारी के अनुसार घाटोल थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन को लेकर कार्रवाई करते हुए सवजी पिता मेंगजी चरपोटा निवासी अमरथून के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत की कार्रवाई की हे।