गौरीगंज: अमेठी जिले में 2.30 लाख से अधिक खाताधारकों के 75 करोड़ रुपये बैंक में निष्क्रिय, राशि वापस पाने की प्रक्रिया शुरू
जिले के दो लाख तीस हजार से अधिक खाताधारकों की 75 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि लंबे समय से बैंकों में निष्क्रिय पड़ी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कई खाताधारक राशि जमा कर भूल चुके हैं,वहीं कई मामलों में वारिसों का पता नहीं चल पाया है। इसके साथ ही एलआईसी, म्यूचुअल फंड समेत अन्य वित्तीय संस्थानों में फंसी धनराशि भी निष्क्रिय खातों के रूप में अटकी पड़ी है।