मनासा: नीमच जिले में भारी बारिश से अफीम की फसल खराब, बावडा में फिर से बुआई
Manasa, Neemuch | Nov 10, 2025 नीमच जिले सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हुई बारिश से अफीम की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. क्यारियों में पानी भरने से पौधे गलने लगे थे. किसान दिन-रात खेतों से पानी निकालने में जुटे थे, ताकि फसल को बचाया जा सके. लेकिन लगातार हुई बारिश से अफीम की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई ।सोमवार को बावडा सहित कई अफीम काश्तकारों ने हकाई कर फिर से बुवाई की है।