जोगिंदर नगर: विश्व एड्स दिवस पर प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने जोगिंदर नगर में बच्चों को जागरूक किया
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार दोपहर 2 बजे स्थानीय मेला ग्राउंड जोगिंदरनगर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने एथलीट सेंटर जोगिंद्रनगर के बच्चों से सौहार्दपूर्ण मुलाकात की और उन्हें स्वास्थ्य व समाज निर्माण के प्रति जागरूक किया। जीवन ठाकुर ने बताया कि नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी।