बसिया: बड्स एक्ट 2019 लागू करके जमाकर्ताओं के पैसे जल्द भुगतान करने की मांग
Basia, Gumla | Nov 7, 2025 झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच बसिया अनुमंडल समिति के तत्वाधान में बसिया कोनबीर के सरहुल बगीचा से अनुमंडल कार्यालय तक विमल टेटे व कृष्ण गोप के संयुक्त नेतृत्व में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सैकड़ो की संख्या में जुलूस प्रदर्शन आयोजित कर जल्द भुगतान की मांग के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ को ज्ञापन सौंपी गई। जुलूस प्रदर्शन में शामिल हुवे।