बागपत: बदरखा में गाली-गलौच का विरोध करने पर परिवार पर हमला करने वाले फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित ने SP से की शिकायत
शुक्रवार को करीब साढे 12 बजे छपरौली थाना क्षेत्र के बदरखा निवासी प्रवेंद्र के मुताबिक 22 अक्टूबर की रात करीब साढे नौ बजे पटाखे छोडते हुए विशेष समुदाय के मेहरदीन के मकान में पटाख चला गया था। आरोप है कि मेहरदीन ने अपने परिवार के 14-15 सदस्यों के साथ मिलकर गाली गलौच की। गाली गलौच का विरोध करने पर आरोपितों ने लाठी डंडों से परिवार पर हमला बोल दिया।