सांगोद. थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान से एक व्यक्ति को धारदार हथियार के साथ पकड़ा। कोटा ग्रामीण पुलिस एसपी सुजीत शंकर ने शुक्रवार को सांय 5बजे बताया कि सांगोद थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान कृष्ण दरबार सेवा संस्थान के पास खेराई की बीड से आरोपी राधेश्याम पुत्र प्रभूलाल जाति बैरवा उम्र 41 साल निवासी देवपुरा थाना खानपुर जिला झालावाड को बिना अनुज्ञापत्र