होशंगाबाद नगर: हरदा बायपास: साईं दर्शन कॉलोनी में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, चोरों की तलाश जारी
28 नवंबर की रात को हरदा बायपास स्थित साईं दर्शन कॉलोनी में करीब 6 नकाबपोश चोर एक साथ घुसे। रविवार सुबह 8 बजे सामने आए सीसीटीवी दिखाई दे रहा है कि ये चोर करीब 45 मिनट तक कॉलोनी में घूमते रहे और घरों के बाहर खड़े वाहनों को देखते रहे। इनमें से कुछ के हाथों में लोहे की रॉड भी थी।वहीं पुलिस का कहना है कि जिस घर में चोरी हुई है, वह परिवार शादी में लखनऊ गया है।