मऊ: मऊ के खंडेहवा गांव में युवक ने शराब पिलाकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर नाले में फेंका, घायल को जिला अस्पताल रेफर
Mau, Chitrakoot | Nov 11, 2025 मऊ के खंडेहवा गांव मे बीते सोमवार की रात्रि 10 बजे युवक विकास ने व्यक्ति हरिश्चंद्र को मारपीट कर शराब के नशे में नाले में फेंक दिया ,जिससे हरिचंद्र घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि विकास ने उन्हें शराब पिलाया और उनके साथ मारपीट कर नाले में फेंक दिया।वहीं मऊ CHC से रेफर करने पर परिजनों ने हरिश्चंद्र को आज मंगलवार की सुबह 9 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।