गुलाना: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर अकोदिया में 'रन फॉर यूनिटी', पुलिस, जनप्रतिनिधि और छात्रों ने लगाई दौड़
अकोदिया में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 'राष्ट्रीय एकता दौड़' (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन किया गया। इस दौड़ में पुलिसकर्मी, जनप्रतिनिधि और स्कूली बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसका आयोजन अकोदिया थाना द्वारा किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार सुबह 8 बजे महाराणा प्रताप चौराहा बस स्टैंड से हुआ।