डूंगरपुर: बारात में शामिल होने जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति हुए घायल
डूंगरपुर। बारात में भाग लेने बाइक पर जा रहा एक बुजुर्ग नीचे गिरने से घायल हो गया। जिसे 108 से डूंगरपुर जिला अस्पताल लाया गया। जहां बुजुर्ग का आर्थोपेडिक वार्ड में इलाज चल रहा है। प्रपात जानकारी अनुसार जिले के घूघरा पाड़ेरडी निवासी नाथु पिता धुला मनात रविवार शाम 4 बजे बाइक से रामपुर गांव में परिचितों की बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी मोकरवाडा के नि