पखांजूर: पखांजूर में बस्तर ओलम्पिक का सुभारम्भ नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण साहा ने फीता काटकर एवं गोला फेंककर किया
पखांजूर के डॉ.सुभासचंद्र बोस खेल मैदान मे शुरू हुआ जहा बस्तर ओलम्पिक में कोयलीबेड़ा ब्लॉक के 7000 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया है ।मौसम खराब होने के बावजूद भी खिलाडियों ने दिखाया अपना जौहर।