हायाघाट: हायाघाट पुलिस का एक्शन: अवैध शराब मामले में फरार अभियुक्त रोहित साह गिरफ्तार, मद्य निषेध कानून के तहत कार्रवाई तेज
हायाघाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने मद्य निषेध कानून के उल्लंघन के मामले में एक अहम सफलता हासिल की है। आज दिनांक 25.11.2025 को हायाघाट थाना कांड संख्या 217/25, दिनांक 24.11.25, धारा 30(a) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत दर्ज मामले में नामजद प्राथमिकी अभियुक्त रोहित साह, पिता—स्व. कामेश्वर साह, ग्राम—धोबोपुर बंसारा, से गिरफ्तार हुआ।