हरदीबाजार के लोगों को बसाहट की चिंता सताने लगी, एसईसीएल ने गांव का किया अधिग्रहण
Dipka, Korba | Nov 24, 2025 कोरबा के हरदी बाजार गांव में रहने वाले ग्रामीण इन दिनों अपनी बसाहट को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. एसईसीएल प्रबंधन ने गेवरा खदान के विस्तार के लिए उनके गांव का अधिग्रहण कर लिया है लेकिन उन्हें बसाहट कहां दिया जाएगा यह अभी तक साफ नहीं किया गया है. गांव के लोग चाहते है की उन्हें ऐसी जगह बसाहट दिया जाये जहाँ सभी सुविधाएं मौजूद रहे.