रतनपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर समदा वार्ड संख्या 05 बाजार चौक के समीप नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 315 लीटर नेपाली देशी शराब क़ो जब्त किया है. इस कार्रवाई मे एक मारुती सुजुकी कार के साथ तीन शराब कारोबारियों क़ो भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है. जब्त कार का नम्बर बीआर 10 ई/ 8101 है. जानकारी देते हुए रतनपुर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया