ग्वालियर गिर्द: ग्वालियर में धंधे की रंजिश में सप्लायर पर कातिलाना हमला, मची दहशत
ग्वालियर। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में धंधे की रंजिश ने खूनी रूप ले लिया। बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर अरुण यादव पर कांच की बोतल तोड़कर हमला कर दिया गया। अरुण गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। आरोप मनीष यादव, उसके भाई सोनू, नितिन और प्रशांत पर लगा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।