मझौली: मडवास थाना के जोगीपहरी तिराहे पर दो बाइकों की टक्कर, तीन घायल
Majhauli, Sidhi | Nov 24, 2025 सीधी जिले के मझौली ब्लाक के मड़वास थाना के जोगी पहरी तिराहे में तेज रफ्तार दो बाइक सवारों का आमने-सामने हुआ भीडंत तीन लोग बुरी तरह से घायल जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा इलाज प्राथमिक उपचार कर जिले के लिए किया गया रेफर यह घटना सोमवार 8:बजे रात्रि की बताई गई।।