समस्तीपुर: केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में तेज विस्फोट, कई मजदूर घायल, एसीड कंटेनर विस्फोट की आशंका
केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में तेज विस्फोट, कई मजदूर घायल, एसीड कटेंनर विस्फोट की आशंका समस्तीपुर : इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर जिले के पूसा से आ रही है जहां केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। कैंपस के प्लांट पैथोलॉजी विभाग और लाइब्रेरी भवन के बीच जमा कचरे की सफाई के दौरान अचानक तेज धमाका हो गया।