भरगामा: पूर्णिया के धमदहा मार्ग पर ऑटो और ट्रक की टक्कर में भरगामा के दो मजदूरों की हुई मौत
पूर्णिया के धमदाहा मुख्य सड़क पर गुरुवार अहले सुबह बड़ा हादसा हो गया, जिसमें भरगामा के दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि भरगामा के मो. चांद, मो. परवेज और मो. मुमताज रात में धमदाहा में मजदूरी व शादी समारोह में आतिशबाजी का काम करने के बाद ऑटो से वापस लौट रहे थे।