मधेपुरा: गणेश स्थान के पास सड़क दुर्घटना में 12 वर्षीय सरस कुमार जख्मी, परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया
मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के गणेश स्थान के पास N H 107 रोड क्रॉस करने के दौरान 12 वर्षीय सरस कुमार को रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार में ठोकर मार दी एक नवंबर को दिन के 2:00 बजे सरस कुमार रोड एक्सीडेंट में हुए जख्मी परिजन अस्पताल में कराया भर्ती की गई चिकित्सा चिकित्सक ने बताया कि जख्मी खतरे से बाहर है फिलहाल उनकी चिकित्सा की जा रही है