सांवेर: इंदौर में 'SIR' का 80% काम पूरा, कलेक्टर का दावा- शनिवार-रविवार को भी बीएलओ कर रहे हैं काम
Sawer, Indore | Nov 29, 2025 इंदौर जिले में SIR का काम काफी तेजी से किया जा रहा है कलेक्टर शिवम् वर्मा खुद पूरे काम पर लगातार नजर बनाए हुए है,शनिवार और रविवार की छुट्टी होने के बाद भी सभी बीएलओ मैदान में डटे हुए है और मतदाता सूची पुनरीक्षण के काम को पूरा कर रहे है कलेक्टर शिवम् वर्मा ने शनिवार 3 बजे बताया की SIR के काम के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा दी गयी डेडलाइन बेहद करीब है।