उचाना: नई बस्ती, नरवाना से 200 लीटर अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
Uchana, Jind | Dec 2, 2025 सीआईए नरवाना इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत सीआईए नरवाना की एक टीम रात्रि 2 बजे के करीब अपराधों की रोकथाम के लिए नई बस्ती नरवाना में मौजूद थी उसी समय पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि राजेश वासी नई बस्ती नरवाना जो अवैध शराब तस्करी का धन्धा करता है जो अपने मकान पर भारी मात्रा में अवैध शराब निकालने वाला है।