फतेहपुर: हुसैनगंज के सातमील के समीप अज्ञात पिकप की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल, डॉ. ने किया रेफर
मुस्तुफापुर निवासी ननकू प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र अनिकेत व गांव निवासी सत्रु प्रकाश का 25 वर्षीय पुत्र अनुज दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर से किसी काम के लिए शहर आ रहे थे। जब उनकी बाइक थाना क्षेत्र के सात मील के समीप थी तभी तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप इनकी बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गई। जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना स्था