होशंगाबाद नगर: रिवर व्यू कॉलोनी में मौत के मामले में महिला शव को लेकर पहुंचे परिजन कोतवाली थाने,प्रताड़ना का लगाया आरोप <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
मालाखेड़ी रोड स्थित रिवर व्यू कॉलोनी में गुरुवार देर शाम गर्भवती नवविवाहिता ने तीसरी मंजिल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे महिला का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंपा परिजनों ने शव को कोतवाली थाने लेकर पहुंचे और निष्पक्ष जांच की मांग की वही परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।