माडा: गढ़ा खाड़ गांव में तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी को मारी टक्कर, दादी की मौत और नाती गंभीर रूप से घायल
जिले के माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ा खाड़ गांव के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार दादी-नाती को टक्कर मार दी, जिसमें 65 वर्षीय सुखदेवी शाह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका नाती रमेश शाह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा आज दिनांक 7 नवंबर 2025 को सुबह करीब 11:30 बजे का बताया जा रहा है।