कौंच: दिल्ली ब्लास्ट के बाद कोंच में मारकंडेश्वर तिराहे पर सघन चेकिंग, एसडीएम-सीओ के नेतृत्व में देर रात तक चला अभियान
Konch, Jalaun | Nov 12, 2025 दिल्ली में हुए धमाके के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हो गई हैं, इसी क्रम में कोंच नगर में मंगलवार रात करीब 8 बजे प्रशासनिक अमले ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया। कोंच की एसडीएम ज्योति सिंह और सीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल ने मार्कण्डेश्वर तिराहा पर बड़ी गाड़ियों, चार पहिया वाहनों की जांच की।