चित्तौड़गढ़: कैलाश नगर में बंधन बैंक में चोरी का प्रयास, पास की कॉलोनी में सूने मकान को बनाया निशाना, फुटेज में तीन चोर निकले
शहर के कैलाश नगर और तुलसी रेजिडेंसी में शनिवार सुबह चोरी की दो वारदात सामने आई. आसपास तीन नकाबपोश चोर पहले बंधन बैंक में घुसे और बाद में पास की कॉलोनी में चोरी की कोशिश की। चोरों ने बैंक में तिजोरी तक तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं सूने मकान में उन्हें क्या सामान मिला, यह मकान मालिक के आने के बाद ही पता चल पायेगा.