साहिबगंज: सिद्धो कान्हु स्टेडियम में अंडर-16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का एसडीओ और बीडीओ ने किया उद्घाटन
जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में रविवार दोपहर 1 बजे सिदो कान्हु स्टेडियम में अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ एसडीओ अमर जॉन आइंद, सदर सीओ सह बीडीओ बासुकीनाथ टुडु ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके व बैट से बॉल मारकर किया। जहां संघ की ओर से अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया। इस मौके जेएससीए सदस्य बोदी सिन्हा ने बताया कि जिले की 10 टीम हिस्सा ले रही है।