पालकोट: छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज ने सुरठु साहू के परिवारजनों से की मुलाकात
Palkot, Gumla | Sep 17, 2025 छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज के युवा जिला अध्यक्ष कौशल साहु संज्ञान लेकर अपने टीमों के साथ मृतक उमड़ा नक्टीटोली निवासी स्वर्गीय सुरूठू साहु के परिवार से मिलकर उनके इस दुःख की घड़ी में शोक संवेदना व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि यदि आपको कभी भी किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज जिला गुमला आपके साथ है।