जोगिंदर नगर: जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल, सनाहली गाँव में नलों से निकली मछलियाँ और कीड़े
जोगिंदरनगर उपमंडल के सनाहली गाँव में जल शक्ति विभाग की पेयजल आपूर्ति प्रणाली को लेकर ग्रामीण गंभीर दहशत में हैं। गाँववासियों का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से विभाग द्वारा आपूर्ति किए जा रहे पीने के पानी के नलों से मछलियाँ और छोटे कीड़े निकल रहे हैं। जिससे लोगों में भय का माहौल है और जल जनित रोगों के फैलने का खतरा पैदा हो गया है।