डही: तालनपुर में वाहन दुर्घटना में घायल हुए फिफेडा निवासी ग्राम ठेन्चा के पंचायत सचिव, बड़वानी रेफर
ग्राम तालनपुर में आज बुधवार को दोपहर के समय अज्ञात 4 पहिया वाहन ने बाइक सवार डही क्षेत्र के फिफेडा निवासी इन्दर सिंह पिता नान सिंह को टक्कर मार दी जिससे ग्राम ठेन्चा के पंचायत सचिव वाहन दुर्घटना में घायल हो गए जिन्हें तालनपुर के प्रवीण के द्वारा अपने निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार को लेकर सिविल अस्पताल कुक्षी लाया गया जहां उपचार कराया गया है।