कटनी नगर: कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने महिला से अवैध देशी शराब की ज़ब्त, आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई
कटनी के कोतवाली थाना अंतर्गत निमिया मोहल्ला से एक महिला से अवैध देशी शराब पुलिस के द्वारा जप्त की गई है,महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।आपको बता दें कि पुलिस ने शनिवार शाम 6:00 बजे जानकारी बताया कि निमिया मोहल्ला क्षेत्र से 41 वर्षीय मीरा निषाद बेचने के उद्देश्य से 21 पाव देशी शराब रखें हुए थी जिसकी कीमत 2100 रु बताई जा रही है।