प्रतापगढ़: शहर में देर रात तक बैंड व रिसोर्ट में साउंड पर पुलिस की सख्ती, आज से होगी कड़ी कार्रवाई, कोतवाली में आयोजित हुई बैठक
शहर में देर रात तक बजने वाले बैंड-बाजों, ढोल और विभिन्न रिसोर्ट्स में तेज साउंड सिस्टम से उत्पन्न हो रहे ध्वनि प्रदूषण को लेकर पुलिस प्रशासन अब सख्त रुख अपनाने जा रहा है। इस समस्या को लंबे समय से शहरवासियों द्वारा उठाया जा रहा था, खासकर देर रात होने वाले शोर से बच्चों की पढ़ाई तथा स्थानीय निवासियों की दिनचर्या पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था।