कुंवरिया: भू-प्रबंधन के काम के एवज में ₹10 लाख रिश्वत मांगने पर ACB ने ₹7 लाख लेते कमलेश चन्द्र खटीक को दबोचा
भू-प्रबन्ध के काम के एवज में मांगी थी ₹10 लाख रिश्वत, ACB ने ₹7 लाख लेते कमलेश चन्द्र खटीक को दबोचा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज राजसमन्द ज़िले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी ने भू-अभिलेख निरीक्षक को सात लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राजसमन्द ज़िले में कमलेश चन्द्र खटीक, जो हाल में भू-अभिलेख निरीक्षक।