डुमरी: उपायुक्त ने कुलगो दक्षिणी में डीएमएफटी योजना के तहत उद्भव सिंचाई योजना के मरम्मती कार्य का किया अवलोकन
Dumri, Giridih | Nov 8, 2025 जिला उपायुक्त,रामनिवास यादव ने शनिवार को अपराह्न करीब 4 बजे डुमरी के कुलगो (दक्षिणी) में डीएमएफटी योजना मद के तहत क्रियान्वित उद्भव सिंचाई योजना के मरम्मती निर्माण कार्य का अवलोकन किया।उपायुक्त ने धान की खेतों में उतरकर फसलों की सिंचाई सुविधा का जायजा लिया व एजेंसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इससे पूर्व एकलव्य आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास का निरीक्षण किया।