लिधौरा: कलेक्टर ने लिधौरा तहसील के ग्रामों का किया अवलोकन, BLO की मेहनत सराही
टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रुति के द्वारा लिधौरा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्रामों का एस ए आर को लेकर अवलोकन किया इस दौरान BLO के द्वारा प्रथम द्वितीय स्थान पर काम आधे से अधिक पूर्ण करने पर उनकी सराहना भी की है।