जावरा: जावरा में रेलवे फाटक के पास जहरीला पदार्थ खाने से एक व्यक्ति की मौत, जांच जारी
Jaora, Ratlam | Nov 4, 2025 जावरा शहर थाना पुलिस से आज मंगलवार 4 नवंबर सुबह 10:30 बजे मिली जानकारी के सूचना कर्ता सैनिक इंद्रपाल चोटरानी पुलिस सहायता केंद्र जीएमसी रतलाम ने थानेमें सूचनादी जिसमें बताएं कि पान की गुमटी केपास रेलवे फाटक जावरा स्थान पर से आशिक पिता अब्दुल गनी मंसूरी उम्र 43 साल निवासी रोशन नगर खजराना कनाडिया इंदौर को जीएमसी रतलाम लाए जहां इलाज के मौत हुई मर्ग कायम ।