नाला: विभिन्न मांगों को लेकर नाला प्रखंड मुख्यालय में मांझी परगना सरदार महासभा की हुई बैठक
Nala, Jamtara | Nov 7, 2025 नाला प्रखंड मुख्यालय के समीप धरना प्रदर्शन को लेकर मांझी परगना सरदार महासभा की हुई बैठक शुक्रवार अपराह्न करीब 4 बजे तक नाला नेताजी स्टेडियम में संपन्न हुई |बैठक की अध्यक्षता मांझी परगना सरदार महासभा के अध्यक्ष मंगल सोरेन ने की | बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मांझी परगना सरदार महासभा के संरक्षक सुनील कुमार बास्की तथा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा मौजूद थे