मझौली: मड़वास शमशान घाट के पास चोरों ने रात में 40 भेड़ें चुराईं, मालिक ने थाने में रिपोर्ट लिखाई
Majhauli, Sidhi | Nov 27, 2025 सीधी जिले के मझौली ब्लाक के मड़वास थाना अंतर्गत मडवास श्मशान घाट के पास 40 नग भेडियो को चोरों ने रात में किया पार भेडीयो के मालिक ने मड़वास थाने में लिखीई रिपोर्ट मड़वास पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कर रही विवेचना यह जानकारी आज गुरुवार को 9: बजे पीड़ित ने मीडिया को दी।