टिब्बी: राठी खेड़ा में इथेनॉल फैक्ट्री का काम पकड़ रहा गति, वहीं किसानों का विरोध जारी
राठी खेड़ा ग्राम पंचायत के चक पांच आरके में इथेनॉल फैक्ट्री के निर्माण का कार्य जोर पकड़ता जा रहा है। इधर फैक्ट्री हटाओ क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति का फैक्ट्री के खिलाफ पिछले 15 माह से लगातार आंदोलन जारी है। कस्बे के श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में बैठकों का दौर जारी है। सरकार की सद्बुद्धि के लिए अरदास की जा रही है। इस आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है।