निहरी: 13 नवंबर को बटवाड़ा व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद
Nihri, Mandi | Nov 10, 2025 विद्युत उपमण्डल सलापड़ के सहायक अभियंता ई.मनीष राव ने सोमवार शाम 5 बजे बताया कि 13 नवंबर को 11केवी बटवाड़ा स्पर में आवश्यक मुरम्मत तथा 11केवी लाइन के नजदीक पेड़ों की कांट व छंटाई के कार्य किए जाएंगे।जिस कारण 13 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5बजे तक खल्टू पनोल,पंजोलठ,बटवाड़ा डोभा,हार,शयुंक्यार,पन्यार, सोलग आदि के आस पास के सभी क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी।