घाघरा: घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सहिया की बैठक संपन्न, कार्य में तेजी लाने पर ज़ोर
Ghaghra, Gumla | Nov 7, 2025 घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सभी स्वास्थ्य सहिया कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसटीटी उमाशंकर सिंह ने की। बैठक में सहिया एप के अद्यतन (अपडेट) से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई। सभी सहियाओं को निर्देश दिया गया कि वे अपने सहिया एप में गृह भ्रमण,परिवार नियोजन,पीएलए सहित अन्य संबंधित सूचनाओं को अद्यतन करें।