निवाड़ी: खनिज विभाग ने कुम्हर्रा और जिजोरा गांव में डस्ट व मिट्टी का अवैध परिवहन करने पर की कार्रवाई
Niwari, Niwari | Nov 29, 2025 कुम्हर्रा एवं जिजोरा गांव में आज दिन शनिवार को खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए कुम्हर्रा गांव से अवैध मिट्टी का उत्खनन करते हुए मिट्टी से भरे दो ट्रैक्टर जप्त किए गए।तो वही जिजोरा गांव में डस्ट का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को जप्त करने मैं सफलता हासिल की है वही जप्त किए हुए वाहनों को पुलिस अभी रक्षा में सुपुर्द किया है और विभाग जांच में जुटा हुआ है।