लक्सर: सुल्तानपुर हरिद्वार के सीडीओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, उपकरणों की मिली कमी
लक्सर के सुल्तानपुर में हरिद्वार के सीडीओ ललित नारायण मिश्र ने आज मंगलवार सुबह 11 बजे सुल्तानपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद सभी उपकरणों के बारे में जानकारी ली और सफाई व्यवस्था दुरुस्त ना मिलने पर कर्मचारियों को सफाई रखने को लेकर निर्देश दिए।