गाज़ियाबाद: गाजियाबाद में 1902 किलो नशीले पदार्थ नष्ट किए गए, कीमत 10 करोड़ से अधिक, पुलिस का अभियान जारी
गाजियाबाद पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान में विभिन्न थानों के मालखानों में जमा नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया। पुलिस के अनुसार, कुल 1902 किलो नशीले पदार्थ नष्ट किए गए हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ 45 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।