रामपुर: रामपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में बसपा प्रत्याशी विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने किया लोगों से जनसंपर्क
Rampur, Kaimur | Nov 1, 2025 रामपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में बसपा प्रत्याशी विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने लोगों से जनसंपर्क किया है। आज शनिवार को 5 बजे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आदमापुर,बरांव,लेवाबांध,बिछीबांध,लालपुर,हसनपुरा ,लाखनडाही,दियारी,अमाव,मड़ैचा,सलेमपुर,बरली में लोगों से जनसंपर्क कर उनकी समस्या को सुना गया है। जहां ग्रामीणों ने बताया कि बहुत से ऐसे गांव है।