पाकुड़िया: सिंदरीशोल में जिला परिषद अध्यक्ष ने शौचालय का किया उद्घाटन <nis:link nis:type=tag nis:id=pakur nis:value=pakur nis:enabled=true nis:link/>
Pakuria, Pakur | Nov 29, 2025 पाकुड़िया के बनियापसार पंचायत के सिंदरीशोल गांव में गिरजा घर के पास नव निर्मित शौचालय का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष जूली खीस्टमनी हेंब्रम ने किया। जिप अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने शनिवार 5 बजे कहा की यह शौचालय 15वें वित्त आयोग मद से 2.40 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से यह सुविधा नहीं थी और अब गांव के लिए लाभकारी साबित होगी।