रामगंजमण्डी: नए श्रम कानूनों के विरोध में इंटक और मंगलम सीमेंट यूनियन ने तहसीलदार को उपखण्ड कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित चार नए श्रम संहिताओं के विरोध मे पूरे देश में केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी क्रम में रामगंजमंडी में भी श्रमिकों ने अपनी आवाज बुलंद की है। केंद्रीय श्रमिक संगठन राजस्थान के आह्वान पर रामगंजमंडी क्षेत्र के श्रमिकों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया।