गुन्नौर: गांव लहरा नगला श्याम में दूसरी शादी कर रहे युवक के घर पुलिस पहुंची, पहली पत्नी ने शादी रुकवाई, रिपोर्ट दर्ज, आरोपी फरार
जुनावई थाना क्षेत्र के गांव लहरा नगला श्याम निवासी आकाश कुमार नोएडा में रहकर चाट का ठेला लगाता है। वहीं इस दौरान युवक की पहचान एक महिला से हो गई और नजदीकियां बढ़ने पर दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। इस बीच महिला तीन माह की गर्भवती हो गई। आरोप है कि युवक ने महिला को बहला फुसला कर गर्भपात करवा दिया और गायब हो गया।