टिब्बी: टिब्बी में इथेनॉल फैक्ट्री का विरोध जारी, 10 दिसंबर को महा पंचायत के लिए जनसंपर्क किया जा रहा है
समीपवर्ती राठी खेड़ा ग्राम पंचायत के चक पांच आरके इथेनॉल फैक्ट्री के निर्माण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। इधर कस्बे के श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में मंगलवार को किसानों और आमजन की बैठक का दौर जारी है। साथ ही इथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में दस दिसंबर को प्रस्तावित महा पंचायत में भारी भीड़ जुटाने के लिए अलग-अलग टीमों द्वारा डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया जा रहा है। ।